¡Sorpréndeme!

सलमान खान का फूंटा गुस्सा, प्रतीक को कहा मैं वहां होता तो तुम भीख मांगते | SalmanKhan

2021-11-15 43 Dailymotion

बिग बॉस 15  (BiggBoss15)में आए दिन कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद लोगों को हैरानी होती है. शो में एक के बाद एक धमाके होते हुए नजर आ रहे है. वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार भाई जान का एक अलग ही रूप देखने को मिला था. लोगों ने जमकर बवाल किया. और दबंग खान (SalmanKhan) ने सभी को जमकर लताड़ भी लगाई.